महासमुंद/बागबाहरा : बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरीडबरी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कस्तुरबोर्ड निवासी जयलाल खडिया गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मुर्गी दुकान के पास उस वक्त हुई जब वे बाइक से राशन लेने जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयलाल खडिया शनिवार सुबह करीब 9 बजे मोटरसाइकिल से सुखरीडबरी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे अनिल चंद्राकर की मुर्गी दुकान के समीप पहुंचे, झलप की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार TVS XL (CG 06 GD 6181) वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में जयलाल खडिया सड़क पर गिर गए और सिर, चेहरे, हाथ-पैर सहित पूरे शरीर में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने तुरंत उन्हें महासमुंद के सोहम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद जयलाल के भतीजे भेखराम खडिया ने बागबाहरा थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 125(ए)-BNS एवं 281-BNS के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की है।