महासमुंद : बरसात के मौसम के साथ महासमुंद जिले में एक बार फिर हाथियों का खतरा मंडराने लगा है। वन विभाग ने जिले के 13 गांवों में हाई अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों से सुबह-शाम जंगल की ओर न जाने की सख्त चेतावनी दी है। चेतावनी में कहा गया है कि जंगलों में मौत घूम रही है, ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
हाथियों का दल लगातार सक्रिय
वन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 155, 156, 126 और 127 के जंगलों में पिछले तीन दिनों से हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है। इन हाथियों की गतिविधियों पर विभाग की टीमें लगातार नजर बनाए हुए हैं। हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन खतरा बरकरार है।
इन गांवों में जारी किया गया है अलर्ट
वन विभाग ने जिन गांवों को संवेदनशील घोषित किया है, वे हैं:
- छताल
- तालाझर
- मुरूमडीह
- दलदली
- केशलडीह
- सुकुलबाय
- नांदबारू
- अमलोर
- खिरसाली
- बंदोरा
- रायमुड़ा
- झाखमुड़ा
- अचानकपुर
- फुसेराडीह
इन गांवों के ग्रामीणों से अपील की गई है कि खासकर सुबह और शाम के समय जंगल या खेत की ओर न जाएं, क्योंकि यही समय हाथियों के सक्रिय रहने का होता है।
किसानों की बढ़ी चिंता: खेती पर संकट
बरसात का मौसम किसानों के लिए रोपाई और खेतों की तैयारी का समय होता है, लेकिन हाथियों की मौजूदगी ने किसानी कार्यों में व्यवधान उत्पन्न कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर बारिश का दबाव है, वहीं अब खेतों में जाने का डर भी बढ़ गया है।
प्रशासन और वन विभाग की अपील
वन विभाग और प्रशासन ने सभी ग्रामीणों से सतर्कता बरतने, अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाने, और किसी भी हाथी की गतिविधि की सूचना तत्काल वन अमले को देने की अपील की है।