आज भिड़ेंगी भारत और इंग्लैंड की टीमें, नॉटिंघम में होगा T20 महासंग्राम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरने को तैयार है। 28 जून 2025, शनिवार से शुरू हो रही पांच मैचों की T20 सीरीज में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। यह सीरीज इंग्लैंड के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी।

पहला मुकाबला नॉटिंघम में

भारत बनाम इंग्लैंड महिला T20 सीरीज 2025 – पूरा शेड्यूल

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
पहला T2028 जूननॉटिंघमशाम 7:00 बजे
दूसरा T201 जुलाईब्रिस्टलरात 11:00 बजे
तीसरा T204 जुलाईलंदनरात 11:05 बजे
चौथा T209 जुलाईमैनचेस्टररात 11:00 बजे
पांचवां T2012 जुलाईबर्मिंघमरात 11:05 बजे

वनडे सीरीज 2025 – शेड्यूल

T20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी:

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
पहला वनडे16 जुलाईसाउथेम्प्टनशाम 5:30 बजे
दूसरा वनडे19 जुलाईलंदनदोपहर 3:30 बजे
तीसरा वनडे22 जुलाईचेस्टर ले स्ट्रीटशाम 5:30 बजे

🇮🇳 भारत की संभावित T20 प्लेइंग इलेवन

  • स्मृति मंधाना
  • यास्तिका भाटिया
  • जेमिमा रोड्रिग्स
  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  • अमनजोत कौर
  • दीप्ति शर्मा
  • राधा यादव
  • श्री चरणी
  • अरुंधति रेड्डी
  • क्रांति गौड़

इंग्लैंड की संभावित T20 प्लेइंग इलेवन

  • डैनी व्याट-हॉज
  • सोफिया डंकले
  • नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान)
  • पैगे स्कोल्फील्ड
  • एमी जोन्स (विकेटकीपर)
  • एलिस कैप्सी
  • एम. अर्लट
  • चार्ली डीन
  • सोफी एक्लेस्टोन
  • लिन्सी स्मिथ
  • लॉरेन बेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *