सांकरा, महासमुंद : थाना सांकरा क्षेत्र के ग्राम भतकुंदा में 15 जून को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 वर्षीय बालक केशव बर्मन की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब केशव एक ट्रैक्टर में सवार होकर गांव से खैरा की ओर जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम भतकुंदा निवासी केशव बर्मन अपने साथी भोगराम बर्मन के साथ एक नीले रंग के बिना नंबर वाले स्वराज ट्रैक्टर में बैठकर यात्रा कर रहा था। ट्रैक्टर में भारी लोहे की छड़ें लदी हुई थीं और केशव ट्रैक्टर के इंजन हिस्से (मुंडी) पर बैठा हुआ था।
रास्ते में ट्रैक्टर चालक द्वारा तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के चलते ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर का पूरा भार केशव के ऊपर आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद केशव को जगदीशपुर के सेवा भवन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने मौके की जांच कर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है।
समाज में उठते सवाल:
इस तरह की घटनाएं एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि अविवेकपूर्ण वाहन संचालन और बिना सुरक्षा के बच्चों को भारी वाहनों में बैठाना कितना खतरनाक हो सकता है। ग्रामीण इलाकों में ट्रैक्टर जैसे कृषि यंत्रों का सड़क परिवहन के लिए उपयोग और उसमें सवारियों की ढुलाई कई बार जानलेवा साबित होती है।