पटेवा (थाना क्षेत्र): थाना पटेवा अंतर्गत बस स्टैंड क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने अशरफी ऑटो सेंटर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के बाहर रखे दो नग कूलर पंखे और एक ग्राहक की मोटरसाइकिल चुरा ली। दुकान संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
दुकान संचालक मोहम्मद नजीब ने बताया कि वे 21 जून 2025 की रात अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब दुकान खोली तो देखा कि दुकान के सामने रखे दो कूलर पंखे और ग्राहक की मरम्मत के लिए रखी गई मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गई वस्तुओं की कीमत लगभग 20,000 रुपये बताई जा रही है।
मोहम्मद नजीब ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची तो पता चला कि चोरी की वारदात रात्रि करीब 4 बजे हुई। फुटेज में अज्ञात चोर साफ नजर आ रहा है जो चोरी कर फरार हो गया।
चोरी की घटना के बाद आसपास तलाश की गई, लेकिन चोर का कोई पता नहीं चल पाया। पीड़ित ने 23 जून को थाना में जाकर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस जनता से भी अपील कर रही है कि यदि किसी के पास चोरी से संबंधित कोई जानकारी हो तो वे नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करें।