काशी (वाराणसी) : देवों के अधिदेव भगवान शिव की पावन नगरी काशी में स्थित ‘काशी के कोतवाल’ श्री काल भैरव जी महाराज के दिव्य मंदिर में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि तथा पूरे देश के कल्याण की हार्दिक प्रार्थना की।
इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव की विधिवत आराधना की और संपूर्ण राष्ट्र की उन्नति एवं मंगलकामना की। उन्होंने कहा, “बाबा भैरवनाथ की कृपा से समस्त देशवासियों पर सदैव आशीर्वाद बना रहे, यही मेरी हार्दिक प्रार्थना है।”
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि देश के नागरिकों के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली का प्रकाश निरंतर बना रहे। साथ ही, उन्होंने प्रदेश और देश में शांति, विकास और जनकल्याण की दिशा में चल रही यात्रा के लिए बाबा काल भैरव से विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ईश्वर की कृपा से छत्तीसगढ़ और समस्त भारत में सुशासन और समृद्धि का मार्ग और भी अधिक सुदृढ़ होगा।
बाबा काल भैरव: काशी के कोतवाल की महिमा
काल भैरव को काशी का कोतवाल माना जाता है और वह वहां के भक्तों के लिए सुरक्षा के प्रमुख देवता हैं। उनका मंदिर काशी में अत्यंत पूजनीय स्थान है और यहाँ आने वाले श्रद्धालु अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बाबा के दर्शन करते हैं।
मुख्यमंत्री की धार्मिक आस्था और राज्य के विकास के प्रति प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की यह धार्मिक यात्रा न केवल उनकी गहरी आस्था को दर्शाती है, बल्कि यह भी संकेत है कि वे प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त करने में विश्वास रखते हैं। उनकी यह पहल छत्तीसगढ़ की जनता के लिए प्रेरणादायक है और विकास के नए आयाम स्थापित करने में सहायक होगी।