महासमुंद (छत्तीसगढ़) : ग्राम मोंगरा वार्ड नंबर 01 में प्रधानमंत्री आवास योजना का झांसा देकर दो अज्ञात शातिर चोरों ने एक महिला के घर से सोने-चांदी के करीब 39,000 रुपये मूल्य के गहने चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
18 जून 2025 की सुबह करीब 9 बजे, पुनिया बाई अपनी नतनीन चुम्मन ध्रुव के साथ घर के बाहर बाड़ी में काम कर रही थीं। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से वहां आए और खुद को प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी बताकर महिला को विश्वास में लिया। आरोपियों ने कहा कि उनका नाम आवास योजना में शामिल हो चुका है और फोटो खींचने के लिए दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
चालाकी से गहने उडाए
दोनों आरोपियों ने महिला को समझाया कि फोटो खींचते समय गहने पहनने से आवास योजना रद्द हो सकती है। डर और विश्वास में आकर पुनिया बाई ने अपने गले की 10 तोला चांदी की माला, 2 ग्राम के सोने के टाप (कान की बालियां), और 16 तोला चांदी की ऐंठी निकालकर घर के अंदर सुरक्षित रखा।
इसके बाद आरोपियों ने महिला और उसकी नतनीन को फोटो खिंचवाने के बहाने बाड़ी में ले गए। कुछ देर बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल से वहां से फरार हो गए। घर लौटने पर महिला ने देखा कि अलमारी से सभी गहने गायब हैं।
चोरी गए गहनों का अनुमानित मूल्य और आरोपी की मोटरसाइकिल
चोरी गए गहनों की कुल कीमत लगभग ₹39,000 बताई जा रही है। नतनीन चुम्मन ने बताया कि चोरों की मोटरसाइकिल काले-नीले रंग की थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG 22 AE 3985 है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
महासमुंद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।
पुलिस का अलर्ट
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी ऐसे लोगों पर भरोसा न करें जो सरकारी योजनाओं के नाम पर घर में घुसकर ठगी या चोरी की कोशिश करें। किसी भी संदिग्ध सूचना के लिए तुरंत पुलिस को सूचित करें।