कोरबा (छत्तीसगढ़): जिले के करतला थाना क्षेत्र से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। ग्राम सरदुकला के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क पर बैठे मवेशी से टकरा गई, जिससे बाइक सवार तीन ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार से हैं और आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
बकरा-भात से लौटते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा 21 जून 2025 की देर शाम का है। दादर बस्ती निवासी रामायण सिंह राठिया, सादराम राठिया और सुख सिंह राठिया – तीनों रिश्तेदार हैं और एक ही बाइक पर सवार होकर ग्राम कोटमेर में एक रिश्तेदार के यहां बकरा-भात के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
कार्यक्रम के पश्चात जब तीनों कोरबा लौट रहे थे, तभी ग्राम सरदुकला के पास उनकी बाइक सड़क पर बैठे एक मवेशी से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सवार दूर जाकर गिरे।
दो की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
इस भीषण हादसे में दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आज सुबह तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।
सड़क पर बैठे मवेशी बन रहे हैं मौत का कारण
यह हादसा एक बार फिर से सड़क पर लावारिस घूमते या बैठे मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं की गंभीरता को उजागर करता है। स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था सुधारने और मवेशियों की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं।