“महासमुंद : योग दिवस की तैयारियों का निरीक्षण, बारिश से निपटने वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश”

महासमुंद, 21 जून 2025 : जिले में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर व्यापक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस विशेष अवसर को गरिमामय और जनभागीदारी से भरपूर बनाने के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर परिसर, सिरपुर में आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

कलेक्टर लंगेह ने मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिए, ताकि बारिश जैसी स्थिति में भी कार्यक्रम का सुचारू संचालन प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि योग दिवस स्वास्थ्य और जागरूकता का पर्व है, और इसे भव्य एवं अनुशासित रूप में मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने को कहा है।

प्रारंभ सुबह 6 बजे से, होगा प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन

आयोजन के तहत प्रातः 6:00 बजे से सामूहिक योगाभ्यास शुरू होगा, जिसमें जिलेभर से जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाएं और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल होंगे। सुबह 6:30 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन लाइव प्रसारण के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सुनाया जाएगा।

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी विकासखंडों में भी समान रूप से योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित हों, जिनमें हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

यह जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम भारत सरकार के पुरातत्व विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक स्थल पर योग कार्यक्रम का आयोजन न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रतीक बनेगा, बल्कि सिरपुर की सांस्कृतिक विरासत को भी देशभर में नई पहचान दिलाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *