रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 घोषित करने वाला है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नतीजों को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट 7 मई 2025 को जारी किए जा सकते हैं।
5 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल मिलाकर 5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। अब सभी की नजरें CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर टिकी हुई हैं, जहां परिणाम ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे।
मार्च में हुई थीं बोर्ड परीक्षाएं
- कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मार्च 2025 को समाप्त हुई थी।
- वहीं 12वीं की परीक्षा 28 मार्च 2025 को पूरी हो चुकी है।
परीक्षाएं शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुईं। अब रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 7 मई बताई जा रही है।