सरायपाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ दो मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 5.78 लीटर शराब जब्त की है। दोनों मामलों में धारा 34(1)-LCG के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पहले मामले में भंवरपुर रोड पुष्प वाटिका के सामने पुलिस ने आरोपी कृष्णा गोस्वामी (22), निवासी चकरदा के कब्जे से एक प्लास्टिक थैले में रखी 21 पौवा अंग्रेजी जम्बू गोवा शराब जब्त की। प्रत्येक शीशी में 180 मिलीलीटर शराब भरी थी, जिसकी कुल मात्रा 3780 मिलीलीटर (3.78 लीटर) है। जब्त शराब की कीमत लगभग 2520 रुपए बताई गई है।
दूसरे मामले में नूरतन गुरूजी फार्म हाऊस के पास पतेरापाली क्षेत्र में पुलिस ने आरोपी विनोद पटेल (28), निवासी कनकेवा के कब्जे से एक हरे रंग की 2 लीटर क्षमता वाली स्प्राइट की बोतल में भरी हुई महुआ शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत करीब 400 रुपए है।
सरायपाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अवैध शराब की निरोधात्मक कार्रवाई जारी है ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।