सरायपाली। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित सरकारी मकान में एक पुलिसकर्मी के परिवार के साथ बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। नवीन बारिक, जो सिंघोड़ा थाना में पदस्थ हैं, उनके मकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 1.56 लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण, लगभग 3,320 रुपये के चांदी के आभूषण और 15,000 रुपये नकद चोरी कर लिए।
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब नवीन बारिक की पत्नी अपने बेटे के साथ मायके बरबसपुर गई हुई थी और वहीं रात गुजार रही थीं। इसी दौरान 5 फरवरी की रात 8 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे के बीच अज्ञात चोर मकान में घुसकर चोरी कर गए। चोरों ने मकान का सामान और कपड़े तितर-बितर कर दिए।
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं 305-BNS और 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है।
यह घटना इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।