कोमाखान: सड़क हादसे में एक 19 वर्षीय युवक की मौत के मामले में कोमाखान पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। यह हादसा 11 सितंबर 2024 को थाना क्षेत्र के ग्राम चोरभटटी, चौकी टुहलू के पास हुआ था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डिगु मांझी (पिता मधु मांझी, उम्र 19 वर्ष), निवासी डोटो, थाना बेलटुकरी, जिला नुआपाड़ा (ओडिशा), अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान वाहन क्रमांक CG 06 GS 8776 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए डिगु मांझी की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में डिगु मांझी के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की मर्ग जांच पूरी कर अब आरोपी चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
कोमाखान पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी चालक की जिम्मेदारी तय करने के लिए साक्ष्य संकलन जारी है।