सिंघोड़ा: सीमेंट खरीदने के नाम पर एक स्थानीय व्यक्ति से 2 लाख 25 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को अंबुजा सीमेंट कंपनी का सेल्समैन बताकर झांसा दिया और बड़ी चालाकी से पूरे पैसे हड़प लिए। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चारभांठा सागरपाली चौक निवासी भूषण नायक, जो अंबिका अस्पताल का संचालन करते हैं, ने 6 जनवरी 2025 को गूगल पर अंबुजा सीमेंट खरीदने के लिए सर्च किया। सर्च के दौरान उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला जिसे अंबुजा सीमेंट लिमिटेड कंपनी का बताया गया था। जब उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया तो सामने वाले व्यक्ति ने अपना नाम विपिन गुप्ता बताया और खुद को अंबुजा सीमेंट प्लांट (रावन, भाटापारा रोड) का सेल्समेन बताया।
भूषण नायक ने जब सीमेंट का भाव पूछा तो आरोपी ने प्रति बोरी ₹225 बताया और एक हजार बोरी लेने पर खाता खोलने की बात कही। इस प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद, 13 जनवरी को आरोपी ने व्हाट्सएप के जरिए बैंक डिटेल और 1000 बोरियों का बिल भेजा, जिसमें कुल राशि ₹2,25,000 दर्ज थी। भूषण नायक ने यह रकम छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, सिंघोड़ा से NEFT के माध्यम से आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दी।
ठगी का खुलासा तब हुआ जब अगले ही दिन आरोपी ने फोन पर बताया कि खाता नहीं खुल पाया है और सीमेंट की डिलीवरी के लिए फिर से 1000 बोरी की खरीद करनी पड़ेगी। जब भूषण ने पैसे वापस करने को कहा तो आरोपी ने रायपुर आकर चेक लेने की बात कही। 18 जनवरी को जब भूषण रायपुर जाने को निकले, तब आरोपी ने एक नया झांसा देते हुए कहा कि चेक लेने के लिए मुंबई जाना पड़ेगा।
इसके बाद जब पीड़ित ने बार-बार फोन किया तो आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। इस पर भूषण नायक को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सिंघोड़ा पुलिस ने भूषण की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और 319(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी का असली नाम, पता और बैंक खाता कहां का है, और क्या इसके पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ है।