मुख्यमंत्री से मिले नवकिरण योजना के होनहार युवा, महासमुंद में दिखा उत्साह

महासमुंद: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज नवकिरण अकादमी के चयनित युवाओं ने उत्साहपूर्वक मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन प्रतिभाशाली युवाओं को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने नवकिरण अकादमी को जिले में युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक नवाचार बताया और जिला प्रशासन की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “नवकिरण अकादमी जैसे प्रयास युवाओं को न केवल सही दिशा दे रहे हैं, बल्कि उनके सपनों को साकार करने का मंच भी प्रदान कर रहे हैं। इस तरह की योजनाएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होती हैं।”

जिला प्रशासन की अभिनव पहल

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा जिला खनिज न्यास निधि संस्थान मद से संचालित नवकिरण अकादमी और नवकिरण जिला ग्रंथालय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को निःशुल्क मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। यह पहल कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन और जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के निर्देशन में संचालित की जा रही है।

उल्लेखनीय आंकड़े:

  • नवकिरण अकादमी से 1 नवंबर 2019 से जुलाई 2024 तक 3417 अभ्यर्थियों को लाभ मिला है।
  • वर्तमान में 369 अभ्यर्थी नवकिरण अकादमी में अध्ययनरत हैं, जबकि 549 युवा नवकिरण जिला ग्रंथालय का लाभ ले रहे हैं।
  • अब तक इस अकादमी से 405 अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो चुके हैं।

जनप्रतिनिधियों ने सराहा नवकिरण का योगदान

सांसद रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि सरकार की योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, ट्राई सायकल योजना इत्यादि से लोगों के चेहरों पर मुस्कान आई है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार की नियत नेक और स्पष्ट है।”

महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी के रहते विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को राज्य निर्माण के लिए धन्यवाद देते हैं, और आज हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

बसना विधायक सम्पत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को महासमुंद आगमन पर धन्यवाद देते हुए कहा कि “यह हमारा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री हमारी मांगों को प्राथमिकता देते हैं। हाल ही में उन्होंने 217 करोड़ रुपये की सौगात महासमुंद को दी है, और आने वाले समय में और भी सौगातें मिलने की उम्मीद है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *