महासमुंद, पटेवा। पटेवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पतई के पास पतई-खट्टा रोड पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा 28 अक्टूबर 2024 की शाम करीब 6:30 बजे हुआ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनकुमार दीवान पिता रूपराम दीवान (उम्र 49 वर्ष) निवासी ग्राम खट्टा, अपने साथी राजेश्वर उर्फ चैतू दीवान के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 DY 7428 में सवार होकर पटेवा से ग्राम खट्टा की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान ग्राम पतई के पास पीछे से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 HB 3214 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सोनकुमार दीवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश्वर दीवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मर्ग जांच के उपरांत पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125(A) और 106(1) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।