महासमुंद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर 23 अक्टूबर को झालखम्हरिया स्थित अनुराधा ढाबा में अवैध शराब के मामले में रेड कार्रवाई की। पुलिस ने ढाबे की घेराबंदी कर रेड की, जहां ढाबा संचालक नेहरू देवांगन पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए नेहरू देवांगन (37 वर्ष), जो परसदाकला, फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद के निवासी हैं, के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी मिली, जिसमें 35 पौवा प्लेन देशी शराब बरामद हुई। इसके अतिरिक्त ढाबा काउंटर के पास से 5 पौवा प्लेन देशी शराब और आरोपी की जेब से 700 रुपये की बिक्री रकम भी पुलिस ने जब्त की।
अवैध शराब रखने और बेचने के आरोप में नेहरू देवांगन के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)-LCG के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आगे आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
इस सफलता से जिले में शराब के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखने का संदेश दिया गया है।