रायगढ़। जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत से बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने शुक्रवार को नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) रामनारायण पांडे को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी CMO ने एक आवेदक से उसके मकान को व्यावसायिक उपयोग में बदलने की अनुमति देने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की थी। इस बात की शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने एसीबी से की, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आरोपी CMO को पकड़ने की कार्रवाई की।
जैसे ही आवेदक ने तय राशि सीएमओ को सौंपी, एसीबी की टीम मौके पर पहुंची और रामनारायण पांडे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। कार्रवाई के वक्त नगर पंचायत कार्यालय के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए थे और पूरी कार्यवाही बंद कमरे में की गई।
फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी सीएमओ से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई के बाद नगर पंचायत कार्यालय में हड़कंप की स्थिति है। साथ ही, इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या है अगला कदम
सूत्रों के अनुसार, एसीबी अब सीएमओ के कार्यकाल से जुड़े अन्य दस्तावेजों और फैसलों की भी जांच कर सकती है। संभावना है कि जल्द ही उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की जाए।