बसना। शासकीय प्राथमिक शाला बंसुला में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व बड़े धूमधाम और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा अपने सहपाठी भाइयों को तिलक लगाकर, पूजन कर और राखी बांधने के साथ हुई। इस आत्मीय पल को और भी मधुर बनाया गया जब भाइयों ने बहनों को मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया और सदा खुश रहने का आशीर्वाद दिया।
इस विशेष अवसर पर छात्रा सीता द्वारा गायत्री मंत्र का उच्चारण कर वातावरण को आध्यात्मिकता से सराबोर कर दिया गया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधान पाठक श्री प्रवीर कुमार बेहेरा एवं शिक्षिका श्रीमती अनिता साहू ने बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने भाई-बहन के रिश्ते में निहित प्रेम, सुरक्षा और दायित्व की भावना को सरल शब्दों में समझाया।
कार्यक्रम में शिक्षिका पुष्पांजलि मैडम ने एक सुंदर गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। उनकी मधुर प्रस्तुति ने बच्चों और उपस्थित शिक्षकों के मन में त्यौहार की गरिमा और भावनात्मकता को और भी प्रबल किया।
इस उत्सव में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं और पूरा शिक्षक स्टाफ सम्मिलित रहा, जिससे यह आयोजन और भी विशेष बन गया।