रायगढ़। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते रायगढ़ स्थित केलो डैम से जल निकासी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीती रात से हो रही तेज बारिश के कारण केलो डैम के चार गेट 25-25 सेमी तक खोले जा रहे हैं, जिससे आसपास के क्षेत्रों में जल स्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
केलो परियोजना के कार्यपालन अभियंता मनीष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि डैम से छोड़ा जा रहा पानी नदी के जरिए आगे निकलेगा, लेकिन मरीन ड्राइव, चक्रपथ और नदी से लगे अन्य मार्गों में पानी भरने की आशंका है। ऐसे में नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन मार्गों से आवाजाही करते समय सतर्क रहें।
प्रशासन ने जारी किए निर्देश:
रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने नगर निगम आयुक्त, एसडीएम रायगढ़ और नगर पुलिस अधीक्षक को सतर्कता और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों में निगरानी रखें और लोगों को समय रहते अलर्ट करें।
जनता से अपील:
- मरीन ड्राइव और चक्रपथ जैसे क्षेत्रों से गुजरते वक्त विशेष सावधानी बरतें।
- अगर किसी सड़क या मार्ग पर पानी जमा हो, तो वहां से गुजरने से बचें।
- नदी में तेज बहाव को देखते हुए नहाने या किसी अन्य कार्यवश नदी में उतरने से बचें।
प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं भी अलर्ट पर रखी गई हैं।