बाइक चोरी में लिप्त गिरोह का खुलासा, पुलिस ने पकड़े 6 शातिर आरोपी

रायपुर। राजधानी रायपुर में सक्रिय बाइक चोरी गिरोह का खम्हारडीह पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और 22 चोरी की बाइक समेत एक दोपहिया वाहन का इंजन जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तारी ऐसे हुई

खम्हारडीह पुलिस को सूचना मिली थी कि अनुपम नगर के पास कुछ संदिग्ध युवक दोपहिया वाहनों की अवैध बिक्री की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश दी और मौके से छह युवकों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  • सूरज यादव (24 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नरदहा
  • पवन साहू (23 वर्ष), निवासी नरदहा
  • प्रकाश यादव उर्फ राजा (24 वर्ष), निवासी भाटापारा, नरदहा
  • दुर्गेश कुमार साहू (23 वर्ष), निवासी ग्राम दनिया, थाना गंडई
  • हितेन्द्र कुमार साहू (23 वर्ष), निवासी ग्राम नवांगांव खुर्द, थाना परपोडी
  • किशन यादव (20 वर्ष), निवासी भाटापारा, नरदहा

चोरी की तरकीब

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मोटरसाइकिल के हैंडल लॉक को पैर से तोड़ते थे और फिर स्विच वायर को डायरेक्ट कर गाड़ी स्टार्ट कर लेते थे। चोरी की गई बाइक की पहचान छुपाने के लिए वे उसकी नंबर प्लेट बदल देते थे और बाइक को मॉडिफाई कर देते थे।

इसके बाद वे बाइक को गिरोह के अन्य सदस्यों जैसे दुर्गेश, हितेन्द्र और किशन यादव को बेच देते थे।

बरामदगी और केस दर्ज

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल 22 बाइक और एक दोपहिया वाहन का इंजन जब्त किया है। इन सभी की अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है। खम्हारडीह थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस की चेतावनी

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने दोपहिया वाहनों की सुरक्षा में सतर्कता बरतें और वाहन को हमेशा लॉक करें, साथ ही CCTV युक्त स्थानों पर पार्किंग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *