रायपुर। शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आयोजित प्राक्चयन परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी कि 9 जून 2024 को आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर वर्गवार चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।
चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया रायपुर के प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, गुढ़ियारी में निर्धारित तिथियों पर आयोजित की जाएगी।
काउंसलिंग कार्यक्रम की तिथियां:
- 2 अगस्त 2024: अनुसूचित जनजाति (ST) एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (PVTG) के बालकों के लिए
- 5 अगस्त 2024: ST एवं PVTG की कन्याओं के लिए
- 6 अगस्त 2024: अनुसूचित जाति (SC) व अल्पसंख्यक वर्ग के बालक एवं कन्या
- 7 अगस्त 2024: अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और सामान्य वर्ग के बालक एवं कन्या
समय:
प्रत्येक दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।
दावा-आपत्ति का समय:
काउंसलिंग के दिन प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक विद्यार्थियों से प्रवेश से संबंधित किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति स्वीकार की जाएगी। दोपहर 12:00 बजे तक उनका निराकरण कर लिया जाएगा, जिसके पश्चात काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
आवश्यक सूचना:
चयनित विद्यार्थियों को समय पर काउंसलिंग स्थल पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की सलाह दी गई है। यह प्रक्रिया प्रवेश की अंतिम एवं अनिवार्य कड़ी है।