छत्तीसगढ़: जुलाई के पहले सप्ताह में बंद रहेंगी राशन दुकानें, कार्डधारियों को नहीं मिलेगा अनाज – जानिए वजह

रायपुर। जुलाई के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ के लाखों राशन कार्डधारियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने स्पष्ट किया है कि 1 से 3 जुलाई 2024 तक प्रदेशभर की सभी उचित मूल्य की राशन दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान किसी भी कार्डधारी को खाद्यान्न वितरित नहीं किया जाएगा।

दरअसल, इस अस्थायी अवरोध का कारण है विभागीय डाटाबेस को नवीन क्लाउड सर्वर पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया। इस संबंध में 28 जून को विभाग द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं

📌 क्या है सर्वर शिफ्टिंग का कारण?

वर्तमान में खाद्यान्न वितरण से जुड़ी सभी ऑनलाइन प्रक्रिया राज्य डाटा सेंटर (SDC) पर स्थित विभागीय सर्वर के माध्यम से संचालित होती है। बीते कुछ समय से SDC सर्वर में लगातार तकनीकी समस्याएं सामने आ रही थीं, जिससे वितरण प्रक्रिया पर असर पड़ रहा था। इन्हीं समस्याओं को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए विभाग ने NIC के माध्यम से किराए पर एक नया क्लाउड सर्वर लिया है, जहां अब पूरा डाटाबेस माइग्रेट किया जा रहा है।

इस दौरान बाधित रहेंगी सेवाएं:

  • उचित मूल्य की राशन दुकानों से खाद्यान्न वितरण नहीं हो सकेगा।
  • विभागीय पोर्टल व संबंधित ऑनलाइन सेवाएं तीन दिन तक बंद रहेंगी।
  • 4 जुलाई से पुनः राशन वितरण की व्यवस्था सामान्य रूप से शुरू होने की उम्मीद है।

कार्डधारियों को सलाह:

  • जिन लाभार्थियों को जुलाई में राशन लेना है, वे 1 जुलाई से पहले या 4 जुलाई के बाद अपनी राशन दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं।
  • किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए पूर्व योजना बनाकर राशन प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *