रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृह विभाग में बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया गया है। मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक में वरिष्ठ आईपीएस अफसर अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता को पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर पदोन्नति की हरी झंडी मिल गई है। डीपीसी की स्वीकृति के बाद अब यह फाइल गृह मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास भेजी गई है। सीएम की स्वीकृति मिलते ही दोनों अफसरों की पदोन्नति का आदेश कभी भी जारी हो सकता है।
डीजी के चार पद, तीन खाली
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में डीजी रैंक के दो कैडर पद स्वीकृत हैं, लेकिन शासन दो एक्स-कैडर पोस्ट भी बना सकता है, जिससे कुल संख्या चार हो जाती है। अभी इनमें से केवल एक पद पर डीजी अशोक जुनेजा कार्यरत हैं। शेष तीन पद रिक्त हैं। डीजी पद के लिए हुई डीपीसी में 1992 बैच के आईपीएस अरुण देव गौतम और पवनदेव, तथा 1994 बैच के हिमांशु गुप्ता शामिल थे।
अगस्त में डीजीपी जुनेजा होंगे सेवानिवृत्त
वर्तमान पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा 4 अगस्त 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्हें 5 अगस्त 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया था। ऐसे में जल्द ही छत्तीसगढ़ को नया डीजीपी मिलने की संभावना है।
यह पदोन्नति न केवल राज्य पुलिस महकमे में नई नेतृत्व संरचना का संकेत है, बल्कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।