महासमुंद। शहर के नयापारा क्षेत्र में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास से मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना सामने आई है। इस मामले में पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ महासमुंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मामा भांचा (खल्लारी) निवासी यादराम पटेल ने पुलिस को बताया कि वह 23 जून 2024 को दोपहर करीब 1:30 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी मोटरसाइकिल (वाहन क्रमांक CG 06 GD 1301) स्कूल के पास खड़ी कर किसी कार्य से गया था। लौटने पर उसकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी।
चोरी गई मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत लगभग 7,000 रुपये बताई गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
वाहन मालिकों से अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अपने वाहनों को सुरक्षित पार्क करें और संभव हो तो लॉक सिस्टम का उपयोग करें, जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।