छत्तीसगढ़: किसान के नाम पर फर्जीवाड़ा, मामला पहुंचा मुख्यमंत्री जनदर्शन में

रायपुर/बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के एक किसान ओम प्रकाश ने एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने रखा। किसान ने बताया कि उसके सहकारी बैंक खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर न केवल रकम निकाली गई, बल्कि उसके नाम पर फर्जी रूप से केसीसी लोन (KCC Loan) भी लिया गया है।

मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत

बिलासपुर जिले के थाना सीपत अंतर्गत ग्राम नवागढ़ निवासी किसान ओम प्रकाश ने मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री से सीधे मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रमेश साहू, जो सेवा सहकारी समिति, सीपत में कंप्यूटर ऑपरेटर है, ने फर्जी हस्ताक्षर कर तीन बार में कुल ₹27,000 की राशि निकाल ली।

बेटी से पासबुक लेकर की धोखाधड़ी

किसान ने बताया कि रमेश साहू ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर बैंक पासबुक ले ली, और उसी के आधार पर खाते से राशि आहरित कर ली गई। विड्रॉल पर्ची देखने के बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। मामला तब और गंभीर हो गया जब ओम प्रकाश को पता चला कि वर्ष 2019 में किसी ने उसके नाम पर ₹16,000 का फर्जी केसीसी लोन भी ले रखा है।

मुख्यमंत्री ने दिए तत्काल जांच के निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर कलेक्टर को तत्काल जांच के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और किसान को उसकी राशि वापस दिलाई जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि किसान को न्याय दिलाने में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।

क्या है केसीसी लोन

Kisan Credit Card (KCC) योजना के तहत किसानों को फसल उत्पादन के लिए सस्ते दर पर ऋण दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक सहायता करना है, लेकिन कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा इसमें गड़बड़ी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *