बागबाहरा में सड़क हादसे ने छीनी दो मोटरसायकल सवारों की जान

बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम करमापटपर के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब घर लौट रहे भीखम दीवान और दुर्गेश दीवान की मोटरसायकल को तेज गति से आ रही एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी।

घटना का विवरण

ग्राम लमकेनी निवासी मनिहार दीवान ने पुलिस को बताया कि 23 जून 2024 को दोपहर में उनका भतीजा भीखम दीवान और उसका दोस्त दुर्गेश दीवान काम से बागबाहरा आए थे। दोनों मोटरसायकल सुपर स्प्लेण्डर (क्रमांक CG 06 GZ 8276) पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे।

शाम लगभग 5:30 बजे ग्राम करमापटपर के खल्लारी स्थापना के पास विपरीत दिशा से आ रही सफेद रंग की पिकअप (क्रमांक CG 06 GW 6908) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसायकल को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों मोटरसायकल सवारों को गंभीर चोटें आईं, जिनकी इलाज के दौरान घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना मिलने के बाद बागबाहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 304-A (लापरवाही से हत्या) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच कर रही है और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *