कलेक्टर प्रभात मलिक का आदेश — महासमुंद के सभी स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव आयोजित करें

महासमुंद: कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर समय सीमा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में 26 जून से प्रारंभ होने वाले शाला प्रवेशोत्सव की तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया गया।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शाला प्रवेशोत्सव पूरे जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में पालकों, समुदाय और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस अवसर पर निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें और गणवेश बच्चों को वितरित किए जाएं, ताकि शिक्षा के प्रति बच्चों एवं अभिभावकों का उत्साह बढ़े।

शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन 26 से 30 जून तक

जिला मिशन समन्वयक चंद्राकर ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में 26 जून से 30 जून तक शाला प्रवेशोत्सव आयोजित किया जाएगा। साथ ही, ब्लॉक स्तर पर भी प्रवेशोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है, जिससे यह आयोजन प्रभावशाली ढंग से संपन्न हो सके।

अन्य विभागीय निर्देश और योजनाओं की समीक्षा

बैठक में कलेक्टर मलिक ने मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत उन महिलाओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिए जो पात्र होने के बावजूद अभी तक इस योजना से बाहर रह गई हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड के निर्माण में तेजी लाने का भी आदेश दिया और हर सप्ताह कार्ड वितरण में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

राशन कार्ड नवीनीकरण को लेकर ग्राम पंचायत सचिवों से सहयोग करने और छूटे हुए हितग्राहियों का 30 जून तक नवीनीकरण पूरा करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।

इसके अलावा, कलेक्टर ने सभी विभागों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी समय पर प्रस्तुत करने और सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में खाद, बीज भंडारण और वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *