महासमुंद: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आगामी 23 जून 2024 को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET) का आयोजन जिला मुख्यालय महासमुंद में किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी।
पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:15 बजे तक कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन पात्रता के लिए आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से 4:15 बजे तक कक्षा 6 से 8 तक के लिए होगी।
प्रथम पाली में जिले के 23 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 6859 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, वहीं दूसरी पाली में 35 परीक्षा केन्द्रों पर 10098 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के सुचारू और निर्विघ्न संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रभात मलिक ने गोपनीय परीक्षा सामग्री को समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने हेतु परिवहन अधिकारी और पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। यह कदम परीक्षा की पारदर्शिता और समयबद्धता बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
प्रशासन ने परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।