महासमुंद: समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने प्रशासनिक कार्यों की ली समीक्षा

महासमुंद, 27 मई। कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक लेकर जिला अधिकारियों को विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने निजी स्कूलों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि जिले के सभी प्राइवेट स्कूल संचालक हर वर्ष शिक्षा विभाग से नवीन मान्यता प्राप्त कर ही स्कूल संचालन करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस निर्देश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

कार्यालयीन अनुशासन पर विशेष बल

कलेक्टर मलिक ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कार्यक्षमता और जनता के प्रति जवाबदेही बनाए रखने के लिए अनुशासन अत्यंत आवश्यक है।

शासकीय योजनाओं की अद्यतन जानकारी अनिवार्य

शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से योजनाओं की अद्यतन जानकारी रखने और लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने श्रम विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों का अधिक से अधिक पंजीयन कर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए।

राशन कार्ड और अन्य सामाजिक कल्याण योजनाएं

राशनकार्ड धारकों के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिया कि किसी सदस्य की मृत्यु होने पर उसका नाम राशनकार्ड से विलोपित कराने की प्रक्रिया शीघ्र की जाए। इसके अलावा विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने तथा पात्र युवतियों को “नर्सिंग मिशन” (एनएम) में भर्ती कराने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

जल संरक्षण पर सख्ती, अवैध बोरिंग पर प्रतिबंध

पेयजल संकट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर मलिक ने पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत नगरीय और ग्रामीण जल-संकटग्रस्त क्षेत्रों में बोर खनन पर प्रतिबंध लगाने और उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति पर भी चर्चा की।

अन्य विभागीय मुद्दों पर समीक्षा

बैठक में खाद-बीज की उपलब्धता, मानसून पूर्व तैयारी, एवं वन विभाग की गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित विभागों को कहा कि सभी योजनाओं और जनहित कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करें और आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बैठक में वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, सीईओ जिला पंचायत एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि साहू सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *