रायपुर।
छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ी है। मौसम विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए सोमवार, 1 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
जून में कम बरसे बादल
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष जून में अब तक सिर्फ 70% औसत वर्षा ही दर्ज की गई है। यानी सामान्य की तुलना में जून में 30% कम बारिश हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17% कम है। सामान्यतः जून में प्रदेश में 193.5 मिमी बारिश होनी चाहिए थी।
मौसम विज्ञानी की भविष्यवाणी
मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचिभ के अनुसार, सोमवार को कई स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। हालांकि इसके बाद बारिश में कुछ कमी आएगी। मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार रहेंगे।
मौसम परिवर्तन के कारण
मौसम में बदलाव का कारण पूर्वी झारखंड और उसके आसपास बना चक्रवातीय सिस्टम है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई पर भी एक चक्रवात सक्रिय है। इन मौसमी प्रणालियों के कारण प्रदेश में लगातार नमी बनी हुई है, जिससे बारिश की गतिविधियां सक्रिय हो रही हैं।