रायपुर। वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के केनाल
लिंक रोड स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम और वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि रानी दुर्गावती नारी शक्ति की प्रतीक थीं, जिन्होंने मुगलों का डटकर मुकाबला किया और अपने बलिदान से हमारे देशवासियों को प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि रानी दुर्गावती जनजातीय समाज से थीं, और उनका साहस व संघर्ष हम सभी के लिए गौरव का विषय है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि रानी दुर्गावती का बलिदान केवल उनके समय के लोगों के लिए नहीं, बल्कि आज के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उनका संघर्ष हमें एकजुट होकर अपने देश की रक्षा करने की प्रेरणा देता है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने रानी दुर्गावती के योगदान और उनके संघर्ष को याद करते हुए उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।