बसना, 22 जून 2024: बसना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई एनएच-353 रोड रायपुर बॉयपास के पास की गई, जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के बाद बसना पुलिस ने रायपुर बॉयपास पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से करीब 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 1,80,000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी की पहचान शेख सद्दाम (34) के रूप में की गई है, जो बसना के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शेख सद्दाम यह गांजा अवैध रूप से बेचने के उद्देश्य से अपने पास रखे हुए था। इसके साथ ही आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 7,000 रुपये है।
पुलिस ने इस मामले में धारा 20बी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत केस दर्ज किया और आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अब अन्य संभावित तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
यह कार्रवाई बसना पुलिस की त्वरित कार्रवाई और क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासों का हिस्सा है। पुलिस ने इस ऑपरेशन में मिली सफलता को अहम कदम बताते हुए अन्य तस्करों को भी चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी अवैध कार्य में लिप्त पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।