बागबाहरा (महासमुंद): थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरगांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 34 वर्षीय युवक रामरतन दीवान की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपने खेत में बोरवेल के स्टार्टर के पास काम कर रहा था। खेत में खुले तार के संपर्क में आने से रामरतन करंट की चपेट में आ गया।
पीड़ित के पिता तेजन दीवान ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून की दोपहर करीब 3 बजे रामरतन खेत में गया था। इसी दौरान बोरवेल के पास निकले हुए बिजली के तार से वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बागबाहरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की विवेचना की जा रही है।
ग्राम डोंगरगांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों ने खेतों में खुले बिजली तारों और लापरवाही को लेकर चिंता जताई है और संबंधित विभाग से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।