रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सोमवार को रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने नारायणपुर जिले में नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए जवानों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल में भर्ती दोनों जवानों का हालचाल जाना और उनके परिजनों से भी बातचीत की।
मुख्यमंत्री साय और उप मुख्यमंत्री शर्मा ने अस्पताल के डॉक्टरों को निर्देश दिए कि घायल जवानों को हर संभव बेहतर इलाज और सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार जवानों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
गौरतलब है कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में बीते दिनों सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे। दोनों जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर स्थित रामकृष्ण अस्पताल लाया गया था।
मुख्यमंत्री ने जवानों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सुरक्षा बलों के साथ हर कदम पर खड़ी है।