कोमाखान (महा.): थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें एक किराना दुकानदार के घर से लाखों रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 09 कोमाखान बस स्टैंड निवासी रोहित देवांगन, जो कि स्थानीय स्तर पर किराना व्यवसाय करते हैं, उनके घर में रात के समय अज्ञात चोर घुस आया। घटना 2 जून की रात करीब 3:40 बजे की है। पीड़ित रोहित ने बताया कि रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे वे अपने परिवार के साथ सो गए थे। देर रात अचानक नींद खुलने पर उन्होंने देखा कि उनके रूम की अलमारी का दरवाजा खुला हुआ है और लॉकर टूटा पड़ा है।
जब अंदर जांच की गई, तो पता चला कि लॉकर में रखे गए 7 लाख रुपये नगद और करीब 2 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी हो चुके हैं। गहनों में एक सोने का नेकलेस, झुमका, मंगलसूत्र, अंगूठी, झुल वाला टॉप, 16 जोड़ी चांदी की पायल, बांहबंद, चांदी के सिक्के और बिछिया शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। थाना कोमाखान पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों तक जल्द पहुंचा जा सके। चोरी की यह वारदात इलाके के लिए चिंता का विषय बन गई है, खासकर इसलिए क्योंकि यह भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुई है।