छत्तीसगढ़ : चलते बस में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, कूदकर बचाई जान

आज दोपहर लगभग 12 बजे जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही महेन्द्रा ट्रेवल्स की एक स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। यह हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जहां से बस कुछ ही दूरी पर थी। प्रत्यक्षदर्शियों और मीडिया सूत्रों के अनुसार, यह आग संभवतः बस के एसी पाइप फटने की वजह से लगी।

आग लगते ही बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली। करीब 35 यात्री बस में सवार थे और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि, अधिकतर यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया।

बस में सवार बस्तर में पदस्थ सीआरपीएफ के जवानों का भी सामान, जिसमें महत्त्वपूर्ण दस्तावेज, नकदी और बैग शामिल थे, जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आग की जांच की जा रही है और हादसे के असल कारण का पता लगाया जा रहा है।

इस हादसे ने एक बार फिर बसों की तकनीकी जांच और रख-रखाव की अनिवार्यता को सामने ला दिया है। यात्रियों की सतर्कता और सूझबूझ ने आज एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *