“ग्रैंड न्यूज कार्यालय पहुंचीं मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय, चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने किया आत्मीय अभिनंदन”

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय शुक्रवार को राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित ग्रैंड न्यूज़ कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। मौके पर संस्था से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

ग्रैंड न्यूज़ कार्यालय पहुंचने पर स्टेट हेड दामू आंबेडारे, संपादक संजय शुक्ला, ग्रैंड विजन के वरिष्ठ पदाधिकारी अमोल गरुड़ी, घनश्याम पंजवानी, मोहम्मद खान, हितेश व्यास, संदीप कौर गुम्बर समेत तमाम स्टाफ ने सीएम धर्मपत्नी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ भी देखी गई।

चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने कौशल्या साय को ग्रुप के प्रमुख उपक्रमों — ग्रैंड विजन, ग्रैंड न्यूज़ और ग्रैंड ब्रॉडबैंड — की विस्तार से जानकारी दी और दफ्तर का भ्रमण भी कराया। श्रीमती साय ने ग्रैंड न्यूज़ के कार्य और उसके जनसमर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “ग्रैंड न्यूज़ ने बीते वर्षों में छत्तीसगढ़ के लोगों तक विश्वसनीय खबरें और उपयोगी जानकारी पहुंचाने का प्रशंसनीय कार्य किया है।”

दफ्तर में अनौपचारिक चर्चा के दौरान श्रीमती साय ने मुख्यमंत्री निवास से जुड़ी कुछ शुरुआती अनुभव साझा किए और बताया कि जब वे पहली बार वहां पहुंचीं, तो कई व्यवस्थाओं को देखकर चकित रह गईं। बातचीत के दौरान उन्होंने गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने और अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील भी की।

चेयरमैन होरा ने कार्यक्रम के समापन पर श्रीमती कौशल्या साय का ग्रैंड न्यूज़ कार्यालय पधारने के लिए आभार जताते हुए कहा कि “आपका आगमन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *