“बसना: सिंघनपुर चौक के पास 15 लीटर महुआ शराब सहित आरोपी पकड़ा गया”

बसना। 29 मई 2024 — बसना पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर की, जो NH53 मार्ग पर बसना से सरायपाली जाने वाली सड़क पर स्थित सिंघनपुर चौक के पास अंजाम दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध रूप से शराब बेचने के इरादे से शराब लेकर सिंघनपुर चौक की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक की पहचान सुरेश हियाल पिता महेन्द्र हियाल, उम्र 22 वर्ष, निवासी टावरपारा झिलमिला (थाना सरायपाली) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से प्लास्टिक बोरी में रखी एक 20 लीटर की सफेद जरकीन मिली, जिसमें करीब 15 लीटर देशी महुआ शराब भरी हुई थी। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 3000 रुपये बताई गई है।

बसना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने के लिए आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *