सिंघोड़ा में 45 हजार के चोरी किए सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दिया दबिश

सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चोरी किए गए सामान को ज़मीन में गाड़कर छुपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

मामले की शुरुआत तब हुई जब ग्राम खम्हारपाली निवासी अजय भोई के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद से आरोपी फरार था और उसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिंघोड़ा थाना पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया।

29 मई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही अजय भोई गांव से बस पकड़ने एनएच-53 रोड की ओर जा रहा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम पैकिन के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना स्वीकारते हुए बताया कि उसने चोरी का सामान एक स्थान पर गाड़कर छुपा रखा है।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मौके पर पहुंचकर 20 टीन तेल, 26 किलो की तीन बोरी चाहत कंपनी का चावल और लक्स कंपनी का साबुन बरामद किया। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 45,000 रुपये आंकी गई है।

इसके अलावा चोरी में इस्तेमाल किए गए एक लोहे का जैक रॉड, रस्सी और कुदाली भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। आरोपी के खिलाफ धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सराहना हो रही है और लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *