राजनांदगांव जिले के चिचोला क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। मारूति फ्यूल के मैनेजर राजाराम विश्नोई, जो 14 लाख रुपये बैंक में जमा कराने के लिए बाइक से निकले थे, उनकी राह में अचानक तीन बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। ये तीनों एक सफेद रंग की ब्रेजा कार से उतरे और मैनेजर के साथ मारपीट कर उनके बैग से रकम छीनकर फरार हो गए।
घटना झंडातालाब-भरकाटोला के पास हुई, जहां बदमाशों ने तेज रफ्तार और बहादुरी से वारदात को अंजाम दिया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर आसपास के रास्तों को सील कर दिया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त की है, जिसमें एक सफेद कार तेज गति से गुजरती हुई दिखाई दे रही है। राजनांदगांव पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए आईजी दीपक झा के निर्देशानुसार पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस इलाके में लगातार जांच कर रही है और संदिग्धों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है। वहीं स्थानीय लोग भी इस वारदात से परेशान हैं और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद कर रहे हैं।
आशंका जताई जा रही है कि यह लूट पहले से सोची-समझी योजना के तहत की गई है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही अपराधियों को कानून के सामने लाने का प्रयास कर रही है।