राजधानी में शिवमहापुराण श्रवण: पूर्ण समर्पण के बिना आधा प्रयास व्यर्थ – प्रदीप मिश्रा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समीप अमलेश्वर में सोमवार से शुरू हुए शिव महापुराण कथा कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है। इस भव्य आयोजन के पहले दिन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी कथा स्थल पहुंचे और भगवान शिव की महिमा का श्रवण किया। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा प्रस्तुत भगवान शिव की कथा सुनने के लिए हजारों श्रद्धालु वहां एकत्रित हुए।

अमलेश्वर के महादेव घाट के नजदीक आयोजित इस शिवमहापुराण कथा का आयोजन खंडेलवाल और मोनू साहू परिवार द्वारा किया गया है, जिन्होंने पूरी तत्परता के साथ तैयारियां पूरी की हैं। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है और लोग इस आयोजन की प्रशंसा कर रहे हैं।

कथा के पहले दिन उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आयोजकों से मिलकर इस धार्मिक कार्यक्रम की सराहना की और सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन लोगों के बीच आध्यात्मिक चेतना फैलाने का माध्यम हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में श्रद्धालुओं से अपील की कि जब वे शिव महापुराण श्रवण करने आएं तो पूर्ण समर्पण के साथ आएं। उन्होंने कहा कि आधा-अधूरा समर्पण किसी काम का नहीं होता। उन्होंने कहा, “अगर जीवन में किसी को कोई बड़ा कष्ट हो तो वह भगवान शिव की पांच बेटियों के नाम से बेलपत्र अर्पित करे, 15 दिन के अंदर सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।”

उन्होंने सनातन धर्म की महत्ता बताते हुए कहा कि भगवान शंकर के मंदिरों में कभी भी नारियल पूरी तरह से फोड़ा नहीं जाता, बल्कि आधा ही चढ़ाया जाता है। सनातन धर्म हमें प्रकृति के प्रति सम्मान और प्रेम का संदेश देता है, यही कारण है कि इसकी प्रबलता विश्वभर में बढ़ रही है।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और लोगों को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने प्रदीप मिश्रा को उनके कार्य के लिए श्रीफल और साल देकर सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु बाबा के ‘डमरू डम डम’ भक्ति गीत पर झूम उठे और भक्तिमय माहौल को और भी प्रगाढ़ कर दिया। किन्नर समाज की माधवी भी कथा सुनने के लिए पहुंची, जिससे आयोजन में एक अनूठी रंगत और भी देखने को मिली।

आयोजन स्थल पर पवन खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल, मोनू साहू, बसंत अग्रवाल सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आरती उतारकर भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *