महासमुंद: मतगणना के लिए 152 कर्मचारियों की टेबलवार ड्यूटी निर्धारित, विधानसभावार तैयारियां पूर्ण

महासमुंद। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 महासमुंद की मतगणना की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री प्रभात मलिक द्वारा विधानसभावार तथा टेबलवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह मतगणना महासमुंद के कृषि उपज मंडी परिसर, पिटियाझर में संपन्न होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 39-सरायपाली, 40-बसना, 41-खल्लारी एवं 42-महासमुंद के लिए कुल 14-14 मतगणना टेबल स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर दो-दो कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, जिससे कुल 112 कर्मचारियों की प्रत्यक्ष ड्यूटी निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 10-10 रिजर्व कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, जिससे कुल 40 रिजर्व कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। इस प्रकार कुल मिलाकर 152 कर्मचारियों को मतगणना कार्य के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है।

इस संदर्भ में सभी कर्मचारियों के लिए 2 जून 2024 को प्रातः 10 बजे से मतगणना स्थल—कृषि उपज मंडी पिटियाझर परिसर, महासमुंद में अनिवार्य प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया है। निर्वाचन कार्यालय ने सभी संबंधित कर्मचारियों को समय पर प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं।

डाक मतपत्र गिनती के लिए भी विशेष ड्यूटी

डाक मतपत्रों की गिनती के कार्य में सहयोग हेतु भी अलग से व्यवस्था की गई है। नोडल अधिकारी डाक मतपत्र द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुसार, 5 कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। इन कर्मचारियों के लिए भी 2 जून को प्रातः 11 बजे से पृथक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, जिसमें उनकी उपस्थिति अनिवार्य होगी।

जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से कहा गया है कि मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से संपन्न हो, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशिक्षण के उपरांत कर्मचारियों को मतगणना दिवस की प्रक्रिया, नियम और सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *