कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ब्राम्हनडीह में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव के निवासी प्रदीप शर्मा की किराना दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर ने शटर उठाकर दुकान में घुसपैठ की और गल्ले से नकदी चुरा ली। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदीप शर्मा प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक अपनी किराना दुकान संचालित करते हैं। 25 मई 2024 की रात लगभग 8:30 बजे, रोज़ की तरह उन्होंने दुकान का शटर बंद किया और पास ही अपने घर में रात का भोजन करने चले गए। कुछ ही देर बाद जब वह वापस लौटे, तो देखा कि दुकान का शटर ऊपर उठा हुआ था।
दुकान के भीतर जाने पर उन्होंने पाया कि जिस दराज (गल्ला) में वह नकद राशि रखते थे, वह गायब था। उन्होंने तुरंत CCTV फुटेज खंगाला, जिसमें साफ दिखा कि फिरोजी रंग की फूलदार टी-शर्ट पहने एक युवक दुकान में घुसकर दराज निकाल रहा है। चोर दराज को लेकर बाहर खड़ी ग्रे रंग की स्विफ्ट कार (क्रमांक CG 04 PC 0524) में रखता है और फरार हो जाता है।
प्रदीप शर्मा के अनुसार, चोरी गए दराज में करीब 1500 रुपये नकद रखे थे। उन्होंने तत्काल इस घटना की सूचना कोमाखान पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 457 (रात्रि में घर में प्रवेश करना) और 380 (चोरी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। गांव में इस चोरी की घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।