पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम पचरी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार कर 3 लीटर महुआ शराब बरामद की है। आरोपी मनोज टंडन (उम्र 47 वर्ष) निवासी पचरी के पास से अवैध शराब बिक्री के लिए रखा गया 3 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। पुलिस ने महुआ शराब की कीमत लगभग 900 रुपए बताई है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इस तरह की अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने का भरोसा दिलाया है।