बागबाहरा। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी 17 मई 2024 को सुबह करीब 10 बजे घर से बिना किसी को बताए निकली थी और इसके बाद से वह घर नहीं लौटी।
परिजनों ने शुरुआत में युवती को रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में ढूंढने की कोशिश की, लेकिन 23 मई तक कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों को आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। युवती के पिता की शिकायत पर बागबाहरा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा आसपास के गांवों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर खोजबीन की जा रही है। साथ ही मोबाइल कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी पहलुओं की मदद से भी युवती की तलाश की जा रही है।
बागबाहरा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को युवती या संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो वे तत्काल नजदीकी थाने में संपर्क करें।