खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम झारा में एक घरेलू विवाद ने तूल पकड़ लिया है, जहां एक महिला ने अपने देवर के साथ अश्लील गालियों का प्रयोग करते हुए मारपीट की है। इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है।
पुलिस को प्राप्त शिकायत में बालाराम साहू ने बताया कि 19 मई 2024 की दोपहर लगभग डेढ़ बजे उनकी भाभी दुधबाई साहू ने खेत के पानी को लेकर विवाद करते हुए उनसे कहा कि “मेरे खेत की तरफ पानी क्यों आने देते हो।” इसी बहाने से भाभी ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और डंडे से मारपीट की। इस घटना की जानकारी उन्होंने अपने पुत्र भानुराम को दी।
इसके बाद 20 मई शाम करीब 5:30 बजे, जब बालाराम अपने खेत से मजदूर खोजकर वापस लौट रहे थे, तो पंचायत भवन के पास कोतवार के घर के सामने उनकी भाभी ने फिर से अश्लील गालियां देते हुए उनके शर्ट को खींचा और मारपीट की। इस दौरान उनके सीने में नाखून के कारण चोट भी आई। इस घटना को गांव के देवेन्द्र निषाद ने देखा।
पुलिस ने इस मामले में दुधबाई साहू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (गाली-गलौच), 323 (मारपीट) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस ने विवाद को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।