छत्तीसगढ़ : भीषण सड़क हादसे में 19 की मौत, चालक और वाहन मालिक चढ़े पुलिस के हत्थे

कवर्धा हादसा: 19 लोगों की मौत के मामले में वाहन चालक और मालिक गिरफ्तार

कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन के मालिक और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई थी।

मंगलवार को पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुकदूर निवासी वाहन मालिक रामकृष्ण साहू और वाहन चालक दिनेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 337 (दूसरों को चोट पहुँचाना), और 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक पिकअप वाहन चलाया, जिसके कारण यह वाहन घाटी में जा गिरा और यह भीषण हादसा हुआ। इतना ही नहीं, वाहन में क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया गया था और प्राथमिक सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी की गई थी।

क्या हुआ था हादसे में?

सोमवार को यह पिकअप वाहन, जिसमें लोग किसी धार्मिक आयोजन से लौट रहे थे, अचानक अनियंत्रित होकर घाटी में गिर गया। इस हादसे में मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

इलाके में पसरा मातम

घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों को स्थानीय प्रशासन की ओर से सहायता दी जा रही है और घायलों का उपचार जारी है। वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *