बसना थाना क्षेत्र के पठारीपाली में एक बाइक दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय बिदेश सिदार, निवासी भैंसादरहा, थाना झारबंद, जिला बरगढ़ (ओडिशा), 30 अगस्त 2023 को राखी का त्यौहार मनाने अपने मामा के गांव पझरापाली गया था। वहां से लौटते समय वह अपने ससुराल कोलिहादेवरी जा रहा था। इस दौरान पठारीपाली के पास बिदेश ने अपनी बाइक (क्रमांक CG 06 PA 0850) को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाया। बारिश के कारण सड़क पर बने गड्ढे में बाइक फिसल गई, जिससे बिदेश सड़क पर गिर पड़ा।
हादसे में उसे सिर, चेहरे, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। तत्काल उसे इलाज के लिए रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 27 सितंबर 2023 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बसना पुलिस ने दुर्घटना की जांच करते हुए बिदेश सिदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304(ए) (लापरवाही से मृत्यु) के तहत मामला दर्ज किया है। चूंकि दुर्घटना मृतक की लापरवाही से हुई, इसलिए पुलिस ने आरोपी मृतक चालक के विरुद्ध ही प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा की जा रही जांच के अनुसार, यह मामला सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई दुखद दुर्घटना का है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि सड़क की स्थिति और बारिश के कारण बने गड्ढों ने इस हादसे को और गंभीर बना दिया।