महासमुंद में लापरवाह कार चालक की हरकत से हादसा, चलते बाइक सवार की दरवाजे से टक्कर

महासमुंद, 9 मई 2024: शहर के रायपुर रोड स्थित प्रीमियम मदिरा दुकान के सामने गुरुवार को एक कार चालक की लापरवाही ने एक युवक को घायल कर दिया। कार का दरवाजा अचानक खुलने से बाइक सवार युवक उससे टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी के अनुसार, नेमीचंद साहू (उम्र 19 वर्ष), निवासी हरदी, जिला गरियाबंद, अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 31 M 6096) से संजय लेथ, महासमुंद जा रहा था। वह एक अन्य बाइक के खराब इंजन में लेथ कार्य करवाने के लिए निकला था। जैसे ही वह दोपहर करीब 1:50 बजे रायपुर रोड स्थित प्रीमियम मदिरा दुकान के पास पहुँचा, सड़क किनारे खड़ी एक कार (क्रमांक CG 04 HL 0950) के चालक ने बिना देखे अचानक दरवाजा खोल दिया।

तेज़ रफ्तार में आ रहे नेमीचंद को बचाव का मौका नहीं मिला और वह सीधे दरवाजे से टकराकर मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों की तत्परता ने बचाई जान
घटना को देखकर राहगीर पियूष कुमार साहू और केशव सेन ने तुरंत घायल युवक की मदद की और उसे आदित्य अस्पताल, महासमुंद पहुँचाया। डॉक्टरों की देखरेख में नेमीचंद का उपचार शुरू किया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
इलाज के बाद नेमीचंद द्वारा महासमुंद थाने में दी गई शिकायत पर, पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस अब घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की सही जानकारी और उनका पालन करने की चेतना है? छोटी सी लापरवाही किसी की जान के लिए खतरा बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *